मित्रता दिवस क्यों मनाया जाता है कब हुआ दोस्ती का जश्न जानिए ??

मित्रता दिवस क्यों मनाया जाता है कब हुआ  दोस्ती का जश्न जानिए ??
happy friendship
happy friendship
फ्रेंडशिप डे यह दिन दोस्तों के लिए सबसे बड़ा खास और अनमोल  दिन होता है. इस दिन मित्र  आपस में एक दूसरे को तोहफे  और फ्रेंडशिप  बैंड (दोस्ती का धागा) बांधकर इस दिन को सेलिब्रेट  करते हैं. यह दिन उन लोगों के लिए और भी  बहुत उपयोगी होता है. जो दोस्त को अपने से ज्यादा मानते हैं जिनके लिए दोस्त उनकी जिंदगी में बहुत ही मायने रखता है. बहुत से लोग होते हैं जिनके life में एक best friend होता है. जो उनके सभी दोस्तों में से खास होता है तो उन दोस्तों के लिए friendship day का दिन बड़ा ही खास होता है. इस दिन वह अपने best friend को gift देकर या उसके लिए कुछ special करके इस पल को यादगार बनाता है. और कभी ना टूटने वाली दोस्ती की कसम खाते हैं.

विश्व मित्र दिवस यानी इंटरनेशनल  फ्रेंडशिप  डे  मनाने के दो कारण हैं जिन्हें लोग इस दिन को मित्रता दिवस मनाने का कारण मानते हैं. तो चलिए जानते हैं वह वजह क्या है जो इस दिन की शुरुआत का कारण बना
 माना जाता है कि सन 1935 को अमेरिका में अगस्त महीने के पहले रविवार के दिन अमेरिकी सरकार ने एक ऐसे व्यक्ति को मार दिया था. जो कोई गलत काम नहीं किया था वह पूरी तरह से निर्दोष था. उस निर्दोष व्यक्ति का एक ऐसा दोस्त था जिससे उसकी मौत का दुख बर्दाश्त नहीं हुआ. और उसने अपने दोस्त की याद में अपना प्राण त्याग कर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद इंटरनेशनल  फ्रेंडशिप  डे  पुरे वर्ल्ड  में मनाने का पहला प्रस्ताव दक्षिण अमेरिकी लोगों ने अमेरिका  की गवर्नमेंट  के सामने रखा. लेकिन फिलहाल यह मांग मंजूर नहीं किया गया. और public का गुस्सा बढ़ गया. लोगों के बीच आक्रोश का माहौल दिखने लगा. जो काफी साल तक चलता रहा. आखिरकार यह प्रस्ताव अमेरिकी सरकार को मंजूर करना पड़ा और 21 साल बाद 1958 को पूरे world में agust महीने के first sunday को मनाने की घोषणा हुई. और इस तरह पूरी दुनिया में हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाया जाने लगा.




















Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी

जानिए भगवान शिव ताण्डव क्यो करते है //AIBA//